Bihar nammo bharat metro new trains bihar amrit bharat Express pm modi train inauguration april 24.

देश में बिहार ऐसा प्रदेश बन गया है जहां नमो भारत मेट्रो की दूसरी ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है. रेलवे के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में बताया कि गुजरात के बाद बिहार में नमो भारत मेट्रो 2.0 की शुरुआत जयनगर से पटना तक होने वाली है. बिहार के लोगों को यह बड़ी सौगात प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को देने जा रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री बिहार के लोगों को स्थानीय सफर के लिए भी दो पैसेंजर ट्रेनों की सौगात देंगे.

दिलीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार के लिए कई ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है, इसमें कई तरह की ट्रेनें हैं. इससे बिहार के सीमावर्ती और मिथलांचल इलाके में लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. जिन ट्रेनों को बिहार की जनता को दिया गया है उनमें कुछ आधुनिकतम ट्रेनें हैं. उनमें से दो का परिचालन बिहार से शुरू होने वाला है. एक अमृत भारत एक्सप्रेस है जिसका परिचालन सहरसा से मुंबई के बीच किया जाने वाला है.

उत्तर बिहार के लोगों को होगा फायदा

इन अत्याधुनिक ट्रेनों में इस तरह के फीचर हैं, जिसे देखकर पहली नजर में आपको ऐसा महसूस होगा कि आप हवाई जहाज में सफर कर रहे हैं. नमो भारत मैट्रो ट्रेन को जयनगर से पटना के बीच वाया मधुबनी दरभंगा के बीच समस्तीपुर के रास्ते चलाने का फैसला किया गया है. यह ट्रेन बरौनी और मोकामा होते हुए पटना तक जाएगी. इन दोनों ट्रेनों के परिचालन से उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा.

बिहार के साथ इन राज्यों को भी मिलेगा लाभ

दिलीप कुमार ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस का बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों को लाभ मिलेगा. यह ऐसी ट्रेन है जिसकी काफी डिमांड है. इसमें लोअर मिडल क्लास के लोग कम रेट पर मुंबई या फिर मुंबई से वापस आना चाहते हैं, उनके लिए फायदेमंद होगा. अंतोदय क्लास और मिडिल क्लास के लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा. बड़ी संख्या में लोग बिहार से मुंबई जाते हैं और मुंबई से बिहार आने वालों की सीट संख्या काफी है. इन दोनों शहरों के बीच काफी ट्रेनिंग चलाई जाती हैं. अब इन ट्रेनों की शुरुआत होने के बाद लोगों को काफी सुविधा होगी.

Leave a Comment