चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनका बयान 100% सही है क्योंकि चुनाव आयोग बीजेपी के कार्यालय से ही चलता है ये पूरी दुनिया जानती है. दरअसल, राहुल गांधी ने अमेरिका के बोस्टन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने समझौता किया है. राहुल गांधी ने कहा कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा महाराष्ट्र के चुनाव में सिर्फ 2 घंटे में 65 लाख वोटर्स की वोटर्स लिस्ट में वृद्धि हुई, ये वाकई में असंभव था.
सिस्टम में कुछ गड़बड़
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल लोगों की संख्या से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया. उन्होंने बताया कि यह एक फैक्ट है. चुनाव आयोग ने हमें शाम को लगभग 5:30 बजे एक आंकड़ा दिया और दो घंटे में लगभग 7:30 बजे, 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया. राहुल गांधी ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत स्पष्ट है कि चुनाव आयोग समझौता कर चुका है, सिस्टम में कुछ बहुत गड़बड़ है. भारत के चुनाव आयोग ने कहा था कि मतदाता सूची के खिलाफ लगाए गए आरोप बिना किसी तथ्य के लगाए गए थे.
चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि ये तो राहुल गांधी की पहचान बन गई है. कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर आए हैं और वो भी विदेश की धरती पर जाकर ऐसा करने लगे हैं. पूरी दुनिया भारत की चुनाव आयोग और इसके प्रक्रिया की वाह-वाहई कर रही है.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत और चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश की है. ये नेशनल हेराल्ड केस में बेल पर हैं. जो व्यक्ति और उनकी माता जी जो 50 हजार के मुचलके पर बेल पर बाहर हो उन पर देश की जनता क्या विश्वास करेगी? उन्होंने कहा कि जो राहुल बेल पर है अगर वो विदेश में जाकर देश के लोकतंत्र के खिलाफ बोलेंगे तो जनता भरोसा नहीं कर पाएगी.